फर्रुखाबाद में सेवा और संस्कार की मिसाल बना सामूहिक विवाह, 26 जोड़े हुए एक-दूजे के

फर्रुखाबाद। माँ सरस्वती महा मृत्युंजय समाज सेवा समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह भव्य एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में 26 जोड़े विधि-विधान से विवाह बंधन में बंधे, जिससे पूरे परिसर में मंगल उत्सव का माहौल रहा।कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती पल्टा मटिया मंदिर, रेलवे रोड, फर्रुखाबाद में किया गया, जहां सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार, हवन-पूजन एवं माँ सरस्वती के भव्य श्रृंगार के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए।इसके पश्चात सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया।

आयोजक राजकिशोर शुक्ला ने बताया कि समिति द्वारा यह आयोजन हर वर्ष समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के लिए किया जाता है, ताकि उन्हें सम्मानपूर्वक वैवाहिक जीवन में प्रवेश कराया जा सके।समारोह में संरक्षक अशोक सक्सेना, मैनेजर शेर सिंह, संगठन मंत्री डम्पी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा शुक्ला, अध्यक्ष पवन शुक्ला, उपाध्यक्ष आर.के. कटियार एवं गृहस्वामी आनंद प्रकाश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में नवविवाहित जोड़ों को समिति की ओर से उपहार सामग्री भी भेंट की गई। उपस्थित जनसमूह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

  • Related Posts

    फर्रुखाबाद CMO कार्यालय पर 15 दिसंबर से आशा वर्कर्स का धरना जारी है, राज कर्मचारी का दर्जा देने की मांग पर अड़ी।

    फर्रुखाबाद CMO कार्यालय पर 15 दिसंबर से आशा वर्कर्स का धरना जारी है, राज कर्मचारी का दर्जा देने की मांग पर अड़ी।एवं न्यूनतम वेतन, वाउचर सिस्टम खत्म कर डायरेक्ट भुगतान…

    Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फर्रुखाबाद में सेवा और संस्कार की मिसाल बना सामूहिक विवाह, 26 जोड़े हुए एक-दूजे के

    फर्रुखाबाद CMO कार्यालय पर 15 दिसंबर से आशा वर्कर्स का धरना जारी है, राज कर्मचारी का दर्जा देने की मांग पर अड़ी।

    Hello world!